अनुमंडल क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा

गोवर्धन पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
का हुआ आयोजन

अमित कुमार काराकाट रोहतास, दैनिक समाज जागरण

शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ गोवर्धन पूजा मनाया गया । जिस दौरान अलग-अलग अंदाजों में कलाकारों व पहलवानों द्वारा अपनी-अपनी कला-कौशल को दिखाया गया। जिसको देख लोग भावविभोर हो उठे। नगर के धारूपुर, तेंदुनी,धनगाई सहित प्रखंड के नोनहर, सेमरा, मानपुर, सलेमपुर, जोन्ही, धावां तो वहीं दूसरी ओर प्रखंड दिनारा,सूर्यपुरा,संझौली,राजपुर,नास रीगंज एवं काराकाट प्रखंड के काराकाट, चिकसिल, मोहनपुर, कुरुर, जयश्री,करूप,गोड़ारी,सातों परसियां, पहरमा,घरवासडीह,कछवां,अमौना, रघुनाथपुर,बिरैनी,देव मार्कण्डेय, नोक- परासी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर इलाकों में धूमधाम से गोवर्धन भगवान की पूजा-अर्चना की गई ।

साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सभी प्रखंडों के श्री श्री गोवर्धन पूजा समितियों द्वारा किया गया । उसी क्रम में काराकाट प्रखंड के नोक परासी गांव में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूजा समिति द्वारा किया गया । जिस कार्यक्रम का उद्घाटन काराकाट भाग 01 जिला पार्षद उमेश सिंह ने किया ।

साथ ही काराकाट सीओ डॉ रितेश कुमार सिंह भी उक्त दौरान शामिल हुए । उक्त दौरान जिला पार्षद उमेश सिंह व सीओ डॉ सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी जगत के चर्चित भोजपुरी गायक गोलू राजा ने की । उक्त दौरान उन्होंने भक्ति गीतों के अलावे अन्य गीतों को भी सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया । साथ ही साथ अन्य कलाकारों ने अपना – अपना समां बांधा । उक्त दौरान पूजा स्थल पर काफी संख्या में कार्यक्रम को देखने को लेकर भीड़ जुटी हुई थी । साथ ही सभी पूजा स्थलों पर मेला भी लगा हुआ था ।

जिस मेले में छोटे-छोटे बच्चों के अलावे युवक,युवती,वृद्ध अनेकों प्रकार के व्यंजनों का रसास्वादन किया। साथ ही कहीं- कहीं पूजा स्थलों पर पूजा समितियों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया । जिस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने को लेकर काफी भारी भरकम भीड़ देखी गई ।