ग्राम पंचायत मैना नेवरिया में आंगनबाड़ी ने कई महीनों से नहीं बांटा बाल पुष्टाहार

ग्राम पंचायत मैना नेवरिया में आंगनबाड़ी ने कई महीनों से नहीं बांटा बाल पुष्टाहार


गर्भवती व धात्री महिलाओं ने की शिकायत की जिलाधिकारी बहराइच से

बहराइच विकासखंड शिवपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मैना नेवरिया में दो आंगनबाड़ी केंद्र हैं केंद्र फर्स्ट पर गुड़िया मिश्रा कार्यरत है इसके अलावा केंद्र सेकंड पर सीरतुउल निशा कार्यरत हैं दोनों केंद्र देखने में प्रतीत होता है कि केंद्र फास्ट ज्यादा दिनों से खुला ही नहीं है केंद्र मेना नेवरिया पर इतनी ज्यादा गंदगी है की फर्श पर गंदगी फैली हुई है वहीं पर जब इस विषय में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तारिक खान ने बताया कि हमारे यहां दोनों केंद्र कभी खुलते ही नहीं है और न गर्भवती धात्री महिलाओं को बाल पुष्टाहार कभी दिया ही नहीं जाता है माह नवंबर में जब इसकी शिकायत हुई थी तो सीडीपीओ शिवपुर की मौजूदगी में वितरण हुआ था इसके बाद आज तक बाल पुष्टाहार का वितरण हुआ ही नहीं प्रधान प्रतिनिधि ने यह भी बताया की केंद्र फर्स्ट पर गुड़िया मिश्रा जो सहायिका के पद पर कार्यरत हैं उनके घर पर जांच के उपरांत बाल पुष्टाहार बरामद भी किया इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई केवल कार्रवाई इतनी हुई की गुड़िया मिश्रा की जगह बाल पुष्टाहार जो दोनों केंद्रों का सीरतुउल निशा उठान करती हैं और बच्चों का खाद्यान्न कहां जाता है यह सोचने का विषय है इस विषय में जब महिलाओं से जैसे नाजमा, कैफरुल निशा, रेशमी ,जाकरुन, कलीमुन, शाहजहां, ने बनवाया कि हमारे यहां बाल पुष्टाहार का वितरण मात्र कागजों पर खानापूर्ति कर लिया जाता है न केंद्र खुलता है न ही केंद्र पर कभी बाल पुष्टाहार वितरण करते हुए देखा गया है इस संबंध में जब मुख्य सेविका से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत मुझे बार-बार मिल रही है हम अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा देंगे