ग्राम किशनपुरा में हुआ विशाल सत्संग, समाज में फैल रही बुराइयों से दूर रहने का दिया संदेश*

संवाददाता कमल सिंह लोधा

*मनोहरथाना* रविवार को झालावाड़ जिले के मनोहर थाना तहसील के ग्राम किशनपुरा में विशाल सत्संग समागम हुआ | सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु पहुंचे | संत रामपाल जी के अनुयायियों ने एलइडी टीवी के द्वारा मंगल प्रवचनो को दिखाया गया |

संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में बताया है कि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है 8400000 प्रकार की योनियों को भोगने के बाद मनुष्य जीवन मिलता है और मनुष्य जीवन का मुख्य उद्देश्य पूर्ण परमात्मा की भक्ति करके सतलोक अर्थात अमरलोक में जाना है लेकिन मनुष्य ने देखा देखी में औऱ समाज की चकाचौंध में इतना डूब जाता है कि उसे पूर्ण परमात्मा और पूर्ण गुरु की पहचान नहीं हो पाती है |

मीडिया सेवादार हेमदास और कमलदास ने बताया हे कि रूढ़िवादी परंपराओं व सामाजिक कुरीतियों ने समाज को जकड़ लिया है हर तरफ हाहाकार मची हुई है कहीं बहन बेटियों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है तो कहीं आडंबर की वजह से लोगों को दुख झेलने पड़ रहे हैं ऐसे समय में समाज को पूर्ण रूप से पूर्ण गुरु की जरूरत है ताकि सभी सत्य साधना करके इस मृत मंडल में हमेशा के लिए छुटकारा पा ले । वर्तमान समय में पूर्ण संत और पूर्ण गुरु जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज है जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान से समाज में पनप रही बुराइयां जैसे दहेज, चोरी, रिश्वतखोरी, भ्रूण हत्या आदि को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है ।