जर्जर विद्युत तार बदलने को लेकर ग्रामीणों सामूहिक हस्ताक्षर कर दिया आवेदन*

*

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका

फुल्लीडुमर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के पथड्डा फीटर अंतर्गत धुसरी गांव के करुणाकर, संगम कुमार उमेश चंद्र यादव वशिष्ठ कुमार अमन कुमार रवि शंकर कुमार, आदि दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फुल्लीडुमर के जेई को देकर गांव के जर्जर तार को बदलने की मांग की है| आवेदन में कहा गया है कि गांव में काफी पुराना तार है। जो पुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। अक्सर कहीं न कहीं प्रवाहित तार टूट कर गिर जाता है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि यह जर्जर तार में बिजली का लोड उठाने की क्षमता नहीं है| बिजली का तार बार-बार टूटने से गांव में कभी भी बड़े हादसे होने की प्रबल संभावना बनी रहती है| वहीं इस संबंध में पूछने पर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा फुल्लीडुमर के जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जर्जर तार बदलने का आवेदन मिला है| जल्द ही ग्रामीणों की समस्या दूर की जाएगी।