शवरी माता महिला मित्र मंडली द्वारा निकाली गई भव्य चुनरी यात्रा

श्रीमती सुनैना सिंह सैयाम के नेतृत्व में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैतपुर से लेकर भठिया मां सिंहवाहिनी के दरवार पहुंचे हजारों की संख्या में चुनरी लेकर मात्र शक्ति एवं कन्याएं
जैतपुर कुंकेश्वर धाम से प्रारंभ होकर राधाकृष्ण मंदिर होते हुए जैतपुर से 7 किलोमीटर दूर पैदल खाली पैर चलकर मां सिंहवाहिनी के दरवार पहुंचे शवरी माता महिला मित्र मंडली। की समस्त महिलाओं ने उत्साह पूर्वक हिन्दू नववर्ष के पावन पर्व पर माता रानी का जय कारा लगाते हुए नाचते-गाते मां सिंहवाहिनी का दर्शन किये और चुनरी चढ़ाई साथ में रहीं जैतपुर सरपंच श्रीमती दुर्गा सिंह गीता पाठक मुन्नी कोल शान्ती यादव पार्वती वर्मन दुर्गा यादव गायत्री वर्मन किरण बघेल सविता रजक रिमझिम अनीता बराही अनीता शर्मा रुक्मणि शर्मा एवं अन्य महिलाऐ रही‌ साथ में यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से निरंतर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में सभी शवरी माता मित्र मंडली के महिलाओं द्वारा निकाली जाती है