बिकास राय ब्यूरो चीफ गाजीपुर दैनिक समाज जागरण
गाजीपुर जनपद के सुप्रसिद्ध शिक्षा केंद्र सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बड़े उत्साह और आनंद के साथ मनाया गया ।उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की निदेशक डॉ प्रीति सिंह थी। सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर अमित रघुवंशी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी, उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह द्वारा फीता काटकर पंडित जवाहरलाल नेहरू और माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। उसके पश्चात ‘ बाल मेला ‘का आरंभ हुआ। इस मेले में नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्टॉल लगाकर बाल मेले का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावक और आसपास के लोग मेला देखने पहुंचे । इस बाल मेला से बच्चों ने समाज को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
इस मेले के माध्यम से बच्चों के अंदर उत्साह , उमंग से परिपूर्ण जीवन में प्रगति करने का लक्ष्य दिखा। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी उत्साहपूर्ण थे । उन्होंने विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिए और बच्चों के जीवन मे बेहतर विकास के प्रति आसान्वित एवं संतुष्टि महसूस किए । अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताते हुए यह संदेश दिया की उन्हें भी अपने देश भारत के प्रति प्रेम ,सद्भावना , कर्मठता , ईमानदारी का आचरण धारण कर अपने जीवन को देश के प्रति समर्पित करने की तथा आर्थिक रूप से मजबूत बनाने तथा पैसे का महत्व समझने की जरूरत है। अंततः उन्होंने बाल मेला में आत्मनिर्भर बच्चों को उनके द्वारा की हुई मेहनत का फल बताते हुए बाल मेला में सबसे अधिक आय करने वाले प्रथम स्थान पर कक्षा – 9 कक्षा अध्यापक अक्षय उपाध्याय , द्वितिय कक्षा – 7 कक्षा अध्यापक विष्णु दत्त शर्मा, तृतीय स्थान कक्षा – 10 कक्षा अध्यापक शिवांगी सिंह तथा पार्टिसिपेंट्स विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दिये। अंततः उन्होंने सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक प्रोफेसर सानंद सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही सभी अतिथिगण, अभिभावकगण तथा सभी कर्मचारीगण, उप प्रधानाचार्य आवेश कुमार, विद्यालय की सीसीए कोऑर्डिनेटर शिवांगी सिंह प्रकाश सिंह कोकिला तिवारी तथा सभी शिक्षक गण का बाल मेला को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित कर बाल मेला का समापन किए।