ग्रेटर नोएडा। गुगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता 30 फीट गहरी नाली मे गिरी कार, मौत

समाज जागरण नोएडा /ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा 03 मार्च। थाना बीटा-2 में गुगल पर विश्वास करना स्टेशन मास्टर को पड़ा महंगा, जान गंवानी पड़ी। ग्रेटर नोएडा मे गुगल मैप के दिशा निर्देश के अनुसार चल रहे एक कार 30 फीट गहरी नाली मे जा गिरी। जिसके कारण कार चालक भारत भाटी की दर्दनात मौत हो गई । बताया जा रहे है कि पुलिस ने बड़ी मशक्त से कार तो निकाल ली लेकिन स्टेशन मास्टर भरत भाटी के जान बचाने मे असफल रही।

लेकिन सोशल मिडिया पर लोग सवाल उठा रहे है कि आखिर कैसे पता चला है कि गुगल मैप के कारण यह घटना हुई है। कार मे बैक कैमरा था या सड़क पर .. ? या फिर कोई बताया है कि गुगल मैप के कारण ही हादसा हुआ है। गूगल तो वैसे ही देश बर्बाद कर रहा हैं। गूगल पर करवाई सरकार को करनी चाहिए। लेकिन लोगो को ध्यान से चलना चाहिए।रास्ता सुनसान दिखे या खत्म दिखे तो गाड़ी रोकना चाहिए।

एक सोशल मिडिया एक्स यूजर (पूर्व के टवीटर) पर लिखा है कि गुगल तो बहाना है असल मे अफसरों को बचाना है। सबने गुगल मैप का नाम इस्तेमाल कर जिम्मेदारों को बचा लिया है।

Leave a Reply