दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना
कारोबारियों को मिली सहूलियत
जीएसटी के छह साल पूरे
पटना, 30 जून। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने जीएसटी लागू होने के छह साल पूरे होने पर कहा कि जीएसटी लागू किया जाना देश के आर्थिक विकास में माइलस्टोन साबित हुआ है। जीएसटी से भारतीय अर्थव्यवस्था को गति मिली है और देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगतिशील है।
नंदकिशोर यादव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देश के सबसे बड़े इनडायरेक्ट टैक्स रिफार्म के छह साल पूरे होने के बाद अब हर महीने 1.5 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन सामान्य बात है। यह देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार और समृद्धि को दर्शाता है। भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है और शीघ्र ही देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
श्री यादव ने कहा कि जीएसटी की शुरुआती दौर में औसत मासिक राजस्व 85,000-95,000 करोड़ रुपये हुआ करता था। अप्रैल, 2023 में संग्रह 1.87 लाख करोड़ के सार्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। छह साल के इस सफर में राजस्व के मोर्चे पर बेशूमार कामयाबी मिली है।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार आसान हुआ है और उद्यमियों को सहूलियत मिली है।