जनपद पंचायत मस्तूरी के तत्वावधान में बड़े ही धूम-धाम से गतौरा में मनाया गया हरेली महोत्सव एवं रोका छेका कार्यक्रम

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

मस्तूरी।शासन द्वारा ग्राम गतौरा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय हरेली महोत्सव एवं रोका छेका कार्यक्रम बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। जिसमे पूर्व विधायक दिलीप लहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ कार्यक्रम में नागर, गेती, कुदारी तथा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में पूजा अर्चना करके पारंपरिक नारियल,चीला का भोग लगाकर प्रारंभ किया गया मुख्य कार्यपालन अधिकारी मस्तूरी कुमार लहरे ने स्वागत भाषण देते हुए विस्तार पूर्वक शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को बताया तथा आज से प्रारंभ हो रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का अपील किया मुख्य अतिथि दिलीप लहरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में विलुप्त हो रही संस्कृति, परंपरा को आज छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने पुनर्जीवित किया मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी सोच के कारण आज छत्तीसगढ़ के किसान खुशहाल व समृद्ध है देश में सर्वाधिक दर पर धान की खरीदी की जाती है गोधन न्याय योजना के माध्यम से हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है महिला स्व सहायता समूह द्वारा जन उपयोगी वस्तुएं उत्पादन कर रही है, भूमिहीन किसानों को प्रतिवर्ष ₹7000 देने का निर्णय मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ है तथा आज से सभी किसान भाई अपने अपने मवेशी को सुरक्षित जगह में रखने का निवेदन किए जिससे की फसल को नुकसान होने से बचाया जा सके कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल राजेंद्र धीवर उपाध्यक्ष (मछुआ कल्याण बोर्ड) चित्रकांत श्रीवास (उपाध्यक्ष केश शिल्पी कल्याण बोर्ड) रामनारायण राठौर (अध्यक्ष प्रतिनिधि) महेंद्र गंगोत्री (जिला संयोजक राजीव मितान क्लब) ब्रह्मदेव सिंह ठाकुर (समन्वयक राजीव मितान क्लब) एसडीएम महेश शर्मा आदि सभी ने संबोधित करते हुए हरेली पर्व की शुभकामनाएं दिए तहसीलदार, परियोजना अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही सभी अतिथियों ने पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, भंवरा, गेड़ी खेल कर कार्यक्रम का आनंद लिया और महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिए इस अवसर पर सरपंच सुरेश राठौर उपसरपंच देव सिंह पोर्ते रामशंकर श्रीवास देवी सिंह कुर्रे नरेंद्र दिनकर सोमनाथ राठौर गोविंदा टंडन सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत गतौरा के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।