हाँथ की मेहंदी छुटने से पहले हीं नई नवेली दुल्हन का उजड़ा मांग का सिंदूर, शादी के दूसरे दिन हीं दूल्हा का हुआ हत्या।*


दैनिक समाज जागरण
राकेश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ गया

गया (बिहार) जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।जहां नव नवेले दूल्हा को दूसरे दिन ही मौत का घाट उतार दिया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के अकौना निवासी परमेश्वर यादव अपनी सुपत्री की गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के पलुहारा पँचायत के लकडाही गांव निवाड़ी सुखदेव यादव के सिविल इंजीनियर पुत्र अशोक कुमार से 29 मई को शादी संपन्न कराया था।
परिजनों ने बताया कि घर मे बहन एकादसी का पर्व की थी,उसके लिए बाजार से फल और प्रसाद लेकर घर पहुँचा दिया था।उसके बाद वह यह कह कर घर से निकला कि दोस्त पार्टी के लिए बुला रहे हैं वही जा रहे हैं।जब शाम में निकला तो 7 बजे तक घर नही लौटा तो घर मे परिजन सोंचे की आ जायेगा, लेकिन जब वह 10 बजे रात तक भी घर नही लौटा तो फोन करने लगे तो फोन रिसीव नही हुआ।
इसके बाद खोज बिन करने पर नही मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।थाना की पुलिस रात भर खोजी लेकिन नही मिला।सुबह जब थाना क्षेत्र के तमरुआ नहर के पास लोग नित्यक्रिया के लिए निकले तो नहर के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसके महज 100 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव था।देखते ही देखते यह बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।सूचना पर डिप्टी एसपी के साथ कई वरीय पुलिस पदाधिकारी और अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना का जायजा लिया।
घटना के बाद तरह तरह की चर्चा है।एक तरफ एक माँ का औलाद चला गया तो दूसरी तरफ नईनवेली दुल्हन की हांथो के मेहंदी की रंग छूटने से पहले माथे की सिंदूर उजड़ गया। लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़की को किसी तरह की भविष्य में कोई परेशानी न हो। इसके लिए लड़की के पिता ने जमीन बेचकर दहेज देहज दिया था।जमीन बेचने के बाद भी जब पैसा घट गया तो कर्ज लेकर बेटी की शादी किया था।
तय समय अनुसार 27 मई को तिलक और 29 मई को धूमधाम से अकौना में बारत आया हुआ था।30 मई को सुबह बारात लौटी थी।लड़की के भाई का 2 जून को बारात है उसमें लड़की को 1 जून को ही अकौना आना था।परिजनों का रोरोकर हालात खराब है, तो नई नवेली दुल्हन रोते रोते अपने नशीब को कोशते कोशते बेहोंश हो जा रही है।
*गुरुआ विधायक का बताया जा रहा है रिश्तेदार–*
इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक अशोक यादव गुरुआ विधायक विनय यादव का रिश्तेदार था. चचेेरे गोतिया से उसकी रिश्तेदारी जुड़ी थी. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी.