बजट युवाओं, गरीबों, महिलाओं और किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम – प्रदीप प्रसाद मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर .
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश किया। इस बजट का हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सहृदय स्वागत करते हुए इसे देश के आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए दूरदर्शी बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, गरीब, महिला और किसान इन चार प्रमुख स्तंभों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिससे समाज का हर वर्ग सशक्त होगा और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
युवाओं और रोजगार पर विशेष ध्यान
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए रोजगार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा प्रोत्साहन
विधायक ने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में नवाचार (इनोवेशन) और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं।
महिलाओं के सशक्तिकरण को मिलेगी नई ऊर्जा
विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं।
गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार
विधायक ने कहा कि गरीब और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।