*समय -समय पर होगी मॉनिटरिंग।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। शासन स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर तक बेहतर बनाने की दिशा में किये जा रहे डिजिटल सिस्टम तंत्र के तहत पीएचसी से जुड़े स्वास्थ्य उपकेंद्रों /आरोग्य मन्दिर में सीसीटीवी कैमरे तेजी से लगाये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से उपकेंद्रों पर हो रहे स्वास्थ्य व सुरक्षा की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। शासन स्तर पर बैठे अधिकारी सीधे गतिविधियों पर नजर रखते हुए मॉनिटरिंग का कार्य कर सकेंगे।
पीएचसी प्रभारी हरहुआ डॉ0 सन्तोष कुमार के अनुसार हरहुआ ब्लाक में कुल 37 उपस्वास्थ्य केंद्र हैं। जिसमें 26 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जहां सीएचओ की नियुक्ति है। वहीं 11 उपस्वास्थ्य केंद्र जहाँ एएनएम की तैनाती है। अब तक अब तक 35 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ग्राम स्वच्छता खाते से लग गए हैं। बलुआ और औसानपुर ग्राम पंचायत में भी जल्द ही लग जाएंगे। अब केंद्र की हर गतिविधियों की जानकारी मात्र एक क्लिक से मिलने लगेगी। दवाओं की उपलब्धता, रोगियों की भीड़ व उनके लिए मिल रहे सुविधाओं, समस्याओं की जानकारी मिलेगी जिसका त्वरित निस्तारण की जा सकेगी। वहीं रात्रि में सुरक्षा और रोगियों के आने और उनके उपचार सहित चिकित्सक की उपस्थिति का पता मिलेगी। अब तक जिन केंद्रों पर कैमरे लग चुके हैं वहां की समस्या धीरे -धीरे समाप्त हो रही है।