रायसेन को मेडिकल कॉलेज की सौगात एवं प्राचीन किले के लिए रोप वे सहित अनेक विकास कार्यों के लिए स्वास्थ्य मंत्री करेंगे भूमि पूजन

रायसेन। मध्य प्रदेश शासन के सब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रायसेन जिले के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने एवं प्राचीन ऐतिहासिक किले के ऊपर रोपवे लगवाने की स्वीकृति देने के उपलक्ष में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन शहर के महामाया चौक पर 11:00 बजे से आयोजित किया गया है। इस संबंध में कार्यक्रम स्थल पर विधायक प्रतिनिधि जमना सेन एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने तैयारी का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमना सेन ने बताया कि आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है, जिसमें अनेक विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, एवं विशेष अतिथियों में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। श्री साईं श्री सैया नगर के समस्त नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेने एवं सफल बनाने की अपील की है।