पंकज कुमार पाठक,संवाददाता दैनिक समाज जागरण
पदमा- जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक- 05.03.2025 ( बुधवार ) को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट ) हजारीबाग में किया गया। जिसमें पूरे हजारीबाग जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पदमा प्रखंड से उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैयाडीह के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार एवं प्रखंड का नाम रौशन किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरैयाडीह की ओर से राधिका कुमारी, परिधि कुमारी, आयुष कुमार प्रजापति और आर्यन कुमार ने भाग लिया। श्रीमती मुन्नी राणा एवं श्रीमती शीला कुमारी की देखरेख में सामाजिक विज्ञान से संबंधित मॉडल का निर्माण किया गया था।