सरस्वती विद्या मंदिर में हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंन।
मोती बाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। हिन्दू नववर्ष क्यू मनाते है इसकी महत्ता के बारे में विद्यालय के प्राचार्य नगेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि भारतीय नवसम्वत्सर का आरंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। यह अत्यंत पवित्र तिथि है। इसी तिथि से पितामह ब्रह्मा ने सृष्टि निर्माण प्रारंभ किया था। चैत्र भारतीय नव वर्ष का प्रथम मास है। ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही सृष्टि का प्रारंभ हुआ था और इसी दिन भारतवर्ष में काल गणना प्रारंभ हुई थी और इसी दिन प्रथम बार सृष्टि में सूर्योदय हुआ। वहीं नववर्ष के शुभ उपलक्ष्य पर विद्यालय में रूप सज्जा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे भैया- बहन की महती भूमिका रही, इसी उपलक्ष पर प्रभात फेरी भी निकाली गई। इसी अवसर पर कैलाश कुमार झा सहित आचार्य बंधु व समाज के प्रबुद्ध लोग भी शामिल हुए।