घंटे भर की बारिश ने साफ-सफाई की खुली पोल,जलजमाव आमजन परेशान

रमण किशोर चौबे जिला संवाददाता दैनिक समाज जागरण

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में शुक्रवार की घंटे भर की बारिश ने साफ सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी।सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर, डीसीएलआर, रजिस्ट्री, सीडीपीओ व ट्रेजरी कार्यालय एक ही परिसर में चलते हैं। इस परिसर में जल जमाव होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जल जमाव के बीच यहां पहुंचे आम जनों ने जमकर जिला प्रशासन तथा नगर निगम को कोसते नजर आ रहे हैं। इस जल जमाव से आक्रोशित लोग ने बताया कि मालूम पड़ता कि देखने वाले की आंख नहीं, सुनने वालों की कान नहीं या फिर चिल्लाने वालों की जुबान में आवाज नहीं। कुछ ऐसी हालत सासाराम के इस परिसर की बनकर रह गई है। यही कारण है कि लोगों में आक्रोश पनप जाता है। पहुंचने वाले लोगों ने बताया कि घंटे भर की बारिश से सासाराम अनुमंडल कार्यालय परिसर में पानी लबालब भर गया। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। और लोगों को इस गंदे पानी के बीच आना-जाना मजबूरी बना रहा। लोगों ने बताया कि इस परिसर में सार्वजनिक शौचालय नाली आदि की सफाई नहीं होने से घंटे भर की बारिश से परिसर में गंदे पानी का जमाव के कारण बदबू देने लगा। कई लोग फिसल कर गंदे पानी में गिर पड़े। जिससे लोगों को काम कार्य छोड़कर अपने घर लौटना पड़ा। बताया गया कि अनुमंडल परिसर के नाली की सफाई नहीं होने से यह स्थिति हल्की बारिश में भी हो जाती है। लेकिन नगर निगम सासाराम के सफाई व्यवस्था के दावे के बीच घंटे भर की बारिश ने नाले सफाई की पोल खोल दी है। जिसे देखने सुनने वाले शायद कोई नहीं है।