‘द वैक्सीन वार’ कितना “असरदार ?”

समाज जागरण

कोरोना महामारी और उससे निपटने के लिए साइंटिस्टों के द्वारा वैक्सीन बनाने को लेकर चुनौति को दर्शाती विवेक अग्निहोत्री की फिल्म “द वैक्सीन वार” बाक्स ऑफिस पर कम असरदार साबित हो रहा है है। ‘द वैक्सीन वार’ की धीमी शुरुआत के साथ मे जहाँ पहले दिन मे 0.85 करोड़ का बिजनेस किया है वही दूसरे दिन मात्र 0.60 करोड़ का बिजनसर दिया है। हालांकि निर्माता निर्देशक को उम्मीद है कि साप्ताहिक छुट्टी मे इसको ज्यादा लोग देखेंगे।

‘द कश्मीर फाइल्स” से विवादों मे रहे विवेक अग्निहोत्री को इस फिल्म से बड़ी उम्मीद थी जो अब तक नही मिली है। हालांकि फिल्म में सरकार को के द्वारा किए गए कार्यों को बखूबी महिमा मंडन किया गया है। वही दूसरी तरफ वैज्ञानिकों के प्रयासों को भी खुब सराहा गया है।

अभिनेता नाना पाटेकर स्टारर ‘द वैक्सीन वॉर’ शुक्रवार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ ने सबका ध्यान खींचा। फिल्म की रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। इस लिहाज से फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का पहले दिन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ कोरोना महामारी, उस समय देश के हालात, इस भयानक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई और भारत में वैक्सीन उत्पादन की कहानी बताती है। तीन साल पहले हुई इस भयानक बीमारी की यादों को ताजा करने वाली ये फिल्म कैसी होगी, इसे लेकर खूब चर्चा हुई, लेकिन पहले दिन की कमाई को देखकर लगता है कि दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया है।

‘सैक्निल्क’ की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द वैक्सीन वॉर’ ने रिलीज के पहले दिन महज 1.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। कम बजट में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ को देश में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी समेत 11 भाषाओं में रिलीज किया गया है।