बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर मानव श्रृंखला और पैदल मार्च का आयोजन

बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन और कोल केमिकल्स (सीओ एंड सीसी) विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 1.5 किलोमीटर लंबी “मानव श्रृंखला” और पैदल मार्च का आयोजन किया. इस पहल के तहत, बैटरी नंबर 1 से बैटरी नंबर 8 तक लगभग 1.5 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक जागरूकता और प्रतिबद्धता का संदेश फैलाना था.
इसके अतिरिक्त, सड़क सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च का नेतृत्व विभागाध्यक्ष श्री अरुण कुमार ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में सभी से सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह सामूहिक प्रयास है और इसे हमारी दिनचर्या में निहित करना चाहिए. पैदल मार्च बैटरी नंबर 1 से प्रारंभ होकर बैटरी नंबर 8 के पास स्थित श्रमिक भवन में संपन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट 13 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.
इस अवसर पर कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग के महाप्रबंधक श्री एम.के. नस्कर, महाप्रबंधक श्री एन.के. झा, महाप्रबंधक श्री अंजनी कुमार, महाप्रबंधक श्री आर.एन. विश्वास, महाप्रबंधक श्री एस. दत्तारॉय, महाप्रबंधक श्री संजय पंडा, महाप्रबंधक श्री चंद्रशेखर घडई और महाप्रबंधक श्री एस. अंसारी सहित विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री बगन मुर्मू और सीओ एंड सीसी विभाग के अन्य वरीय अधिकारी तथा लगभग 600 से जयादा कर्मी उपस्थित थे. बोकारो स्टील प्लांट का यह प्रयास कर्मचारियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदार आचरण को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है.

Leave a Reply