ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम का रक्तदान शिविर हुआ सफल, 157 यूनिट रक्त संग्रह।

    टुण्डी /धनबाद  (  कामाख्या नारायण मिश्रा ) आज दिनांक 19/03/2023 दिन रविवार को   ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के पाचवें वर्षगांठ पर नेहरू बाल एकेडमी स्कूल मेमको मोड़ नागनगर वार्ड-22 में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज हॉस्पिटल ने 37 यूनिट एवं एशियन जालान हॉस्पिटल ब्लड बेंक ने 120 यूनिट रक्त संग्रह किया। 

शिविर का शुरूरवात बारवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह, पत्रकार नारायण मंडल, समाजसेवी बबलू महतो एवं नेहरू बाल एकेडमी के संरक्षक राजेश मंडल, प्राचार्य राजीव मंडल ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुऐ कहा की युवाओं को बड़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहीए ताकि किसी को जरुरत पर तत्काल काम आ सकें जीवन बचा सके।

वही मोके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स कार्यालय का उद्घाटन ज़िला अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल, शैलेन मंडल, अनूप कुमार मंडल, टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं अन्य ने किया।

ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल एवं पूरा ह्यूमैनिटी टीम सदस्यों ने रक्तदान करने वाले रक्तदाओ को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और कहा जालान ब्लड बैंक 120 यूनिट ब्लड इसलिए दिया गया ताकि इनके ब्लड बैंक के द्वारा झारखण्ड में कहीं भी ब्लड उपलब्ध करा दिया जाता हैं तत्काल में जिससे जरुरत मंद को काफी राहत मिलता है।

रक्तदान शिविर में सिटी क्लेप यूनिट ऑफ ऑल सर्विस के ओमप्रकाश का रक्तदान-माहादान में सराहनीह योगदान रहा।
जहाँ मोके पर ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स केंद्रीय सचिव रोहित मंडल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, केंद्रीय सदस्य अमित रवानी, दिव्या स्वेताब, अजय महतो, मुस्कान कुमारी, संतोष मंडल, एसएमएमसीएच ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर ए. के. सिंह, जालान के प्रभारी एन के सिंह, रोटी बैक के अध्यक्ष सन्नी सिन्हा, पत्रकार बबलू पाठक, राजेंद्र प्रसाद, हरिओम सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ स्वरूप चौधरी, अभय दीक्षित, शीतल दत्ता, महाकाल जी, आलोक गौतम, मुकेश मंडल, राजकुमार मंडल, रुपेश मंडल, अभिनाश, इंदर यादव, गौरव महतो, समीर सौरव, संतोष कुमार, आदित्य मंडल, समाजसेवी नवीन चन्द्र सिंह , रिंकु मुन्ना, टिंकू, चंदन चौरसिया एवं अन्य मौजूद हुए ‌।