दिल्ली | ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने अरशद मदनी के बयान मे कहा है “अगर अरशद मदनी को पाकिस्तान से इतना ही प्यार है, तो वो भारत में क्या कर रहे हैं? उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए…ऐसी स्थिति में जहां युद्ध जैसे हालात हैं, ऐसे बयान दुश्मन को मजबूत करते हैं…”
उन्होंने कहा है, “पाकिस्तान ने जो किया और जो वो हमारे साथ कर रहा था, सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो बहुत कम हैं। अगर हमने पानी रोक दिया तो हमने क्या गुनाह किया? अगर पाकिस्तान हमारे लोगों को मारता है, तो हम उनका पानी क्यों नहीं रोक सकते?…मैं भी मुसलमान हूं, लेकिन कौन मुसलमान ऐसी बात का समर्थन करेगा जो कुरान के खिलाफ हो?…मैं इस बयान की निंदा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो अपना बयान वापस लेंगे।”
इसके साथ ही मौलाना साजिद रशीदी ने कहा है कि यह वही लोग है जिनके पूर्वजों ने मुसलमानों को पाकिस्तान जाने से रोका। इन्ही के पूर्वज मौलाना हुसैन अली मदनी और मौलाना अबुल कलाम आजाद ने मुसलमानों को कहा था कि मुसलमानों तुम पाकिस्तान जाकर अच्छा नही कर रहे हो। आज ये किस मुंह से पाकिस्तान के हिमायत कर रहे है मै उसका निंदा करता हूँ।
बताते चले कि जमियत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि नदिया तो हजारों वर्षों से बह रही है पानी बंद करके क्या होगा।