मानिकुई बालू घाटों से दिन के उजाले में ही की जा रही है बालू की अवैध निकासी, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल, जानिए पुरा मामला

दैनिक समाज जागरण ,दयाल लायक ,ब्यूरो चीफ सरायकेला (झारखंड )22 मार्च 2024

कांड्रा : सरायकेला खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत माणिकुईबालू घाट से बालू की अवैध निकासी लगातार जारी है. बालू माफिया दिन के उजाले में ही बेधड़क धड़ल्ले से बालू की अवैध निकासी कर रहे हैं. जहाँ एक तरफ बालू की अवैध निकासी के लिए सरकार द्वारा प्रतिबन्ध लगाया गया हुआ हैं. वही दूसरे तरफ बालू माफिया सरकार द्वारा लगाएंगे प्रतिबंध की लगातार अवहेलना कर रहे हैं. पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार बालू का अवैध खेल में माफिया द्वारा लाखों रुपयें का कारोबार किया जा रहा हैं. जिसमें बड़े बालू माफिया से लेकर कुछ सफ़ेद पोस व्यक्ति भी सम्मिलित है. जिसमें प्रत्येक दिन 30 से 35 ट्रैक्टर बालू की अवैध निकसी की जाती हैं. जहाँ एक ट्रेक्टर बालू की कीमत 3500/- से 4000 तक होती है.

इस संदर्भ में कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू से फोन करके संपर्क की गई तो उन्होंने बताया कि बालू की अवैध निकासी की सूचना नहीं है जिसके बाद मामला तुल पकड़ते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई. जिसमें एक ट्रैक्टर बालू लदा जप्त किया गया वहीं अन्य ट्रैक्टर पुलिस को देखकर भाग निकली.

फिलहाल एक दिन पूर्व ही शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने सख्त हिदायत दी थीं कि अवैध कारोबार करने वाले को किसी तरह से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी व्यक्ति अवैध कारोबार को संरक्षण एवं सम्मिलित पाए जाते हैं तो उनके साथ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.