गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब के सेवनए निर्माण

बिक्री भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है

दैनिक समाज जागरण
गया ब्यूरो गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

इसी क्रम मेंः.दि0 27.02.2023 को अतरी थाना को गुप्त सूचना मिली की अतरी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार, पे0 प्रयाग यादव, सा0 कनौदी, थाना वजीरगंज जिला गया को 15 ली0 देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे अतरी थाना काण्ड संख्या 97/23 दि0 27.02.2023 धारा 30 (;ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

  1. दि0, 27.02.2023 को मोहनपुर थाना को गुप्त सुचना मिली की मोहनपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01. विजय भुईया, पे0 स्व0 महावीर भुईया, 02, राकेश कुमार, पे0.झुनुर भुईया, सा0.जयगीर, थाना बाराचट्टी, जिला गया को 35 ली0 महुआ शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे मोहनपुर थाना काण्ड संख्या 123/23 दि0 27.02.2023 धारा 30 ;(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
  2. दि0 27.02.2023 को वजीरगंज थाना को गुप्त सुचना मिली की वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01.संजय मांझी, पे0 झपसी मांझी 02. संजय सिंह पे0.रामलगन सिंह, 03. गोपाल चौधरी, पे0.बासुदेव चौधरी सभी सा0.वभंडी थाना.वजीरगंज जिला.गया को 90 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 112/23 दि0 27.02.2023 धारा 30 ;(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
  3. दि0. 27.02.2023 को वजीरगंज थाना को गुप्त सुचना मिली की वजीरगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 01. किरण देवी पिता.उदय चौधरी 02. रामविलास मॉझी पिता.चेतु मॉझी दोनो सा0.घानंधर थाना.वजीरगंज जिला.गया को 45 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में वजीरगंज थाना काण्ड संख्या 113/23 दि0 27.02.2023 धारा 30 (;ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
  4. दि0.27.02ण्.2023 को बेलागंज थाना केा गुप्त सूचना मिली की बेलागंज थानान्तर्गत अवैध शराब की ब्रिकी की जा रही है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान 02 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या.117/23 दिनांक.27.02.2023 धारा.30;(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2016 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
  5. दि0.27.02.2023 को फतेहपुर थाना केा गुप्त सूचना मिली की फतेहपुर थानान्तर्गत अवैध शराब की ब्रिकी की जा रही है। इस सूचना का सत्यापन एवं छापामारी के दौरान 17.265 विदेशी शराब, 300 लीटर महुआ शराब एवं दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या.157/23 दिनांक.27.02.2023 धारा.30;)ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पात संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।