हल्की सी बरसात में सुवंशी का पूरा का मार्ग बन जाता है तालाब

अधिकारी हैं उदासीन

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। अधिकारियों की उदासीनता और ग्राम प्रधान की सियासत के कारण कुंडा तहसील के ब्लाक बिहार में स्थित सुवंसी का पूरा एक ऐसा गांव बन गया जहां पानी बरसते ही आम रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है ।यह गांव रामबन गमन मुख्य मार्ग से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर छेंवगा नहर के पास बसा है।इसमें मुख्य रूप से यादव बिरादरी के लोग रहा करते हैं जो खेती के अलावा पशुपालन कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं।
गांव में प्रवेश हेतु एक ही मुख्य मार्ग है जिससे पूरे गांव के लोग और पशु निकला करते हैं। प्रतिदिन जानवरों गाड़ी आदि के चलने से मार्ग बीच में काफी नीचा होगया है जो जलभराव का मुख्य कारण बना हुआ है ।ग्राम प्रधान जन समस्याओं से दूर रह अपनी सियासत की गणित में व्यस्त रहते हैं । वीडियो भी जनता की आवाज कैसे सुन सकते हैं ठहरे अधिकारी ।गरीब यादवों की कौन सुने जिनको वोट दिया वे भी अब उनको पहिचानते भी नहीं तभी तो रोज पानी कीचड़ से रोज आते जाते हैं ।नाली भी नहीं बनी जिससे पानी बाहर निकल जाय ।
गारमीड़ दौड़ते दौड़ते परेशान हैं उनकी आंसू पोंछने वाला कोई नहीं ‌
‌अखिलेश भी अपनी विरादरी के इस कष्ट को दूर नहीं करवा पा रहे है।
आशा योगी जी से जरूर है कि यदि खबर उनके कान में जाए तो समस्या का हल भी जरूर होगा।इस समस्या के समाधान हेतु गांव के ही समाज सेवी अश्वनी कुमार यादव हमेशा गतिशील रहा करते हैं।