दैनिक समाज जागरण
संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका
फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर एवं तेलिया पहाड़ पंचायत को छोड़कर 9 पंचायतों को सरकार द्वारा सूखाग्रस्त घोषित किया गया है| सूखाग्रस्त घोषित पंचायतों में सुखाड़ से प्रभावित किसानों को प्रति किसान ₹3500 की दर से सहायता राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही है| लेकिन कुछ सुखाड़ प्रभावित किसानों को यह राशि अभी तक नहीं मिल पाई है| वहीं उत्तरी कोझी, राता एवं पथड्डा पंचायत के कई किसानों ने उप प्रमुख बेनी शंकर यादव से शिकायत करते हुए बताया कि एक सौ से 5 सौ रुपये के चक्कर में कुछ किसानों को सुखाड़ सहायता राशि से वंचित किया गया है| ग्रामीणों की शिकायत पर उपप्रमुख बेनी शंकर यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार से मिलकर निर्देश दिया कि पंचायत बार किसानों के हुए डाटा एंट्री, सहायता राशि भेजे गए किसानों की सूची, अयोग्य किए गए किसानों की सूची ,त्रुटिपूर्ण आवेदन सहित अन्य की जानकारी सार्वजनिक किया जाए| ताकि लाभ से वंचित लोगों को यह जानकारी मिल सके कि उन्हें किस कारण सुखाड़ सहायता राशि से वंचित किया गया है| वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार ने बताया कि सभी प्रकार की सूची अंचलाधिकारी के पास है| वही इसकी जानकारी सार्वजनिक कर सकते हैं|
- त्रिपदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिए सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन की प्रतिज्ञासमाज जागरण एस बी तिवारीबड़ागांव (वाराणसी),गांगकला क्षेत्र में स्थित त्रिपदा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों संग अध्यापक अध्यापिकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पांडेय के द्वारा उपस्थित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को…
- राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के 14वे स्थापना दिवस समारोह का भव्य समापनसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।।बाबतपुर स्थित राज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा शनिवार को अपने दो दिवसीय 14वे स्थापना दिवस समारोह का भव्य समापन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र पटेल जी (पूर्व मंत्री उ० प्र० सरकार) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील पटेल विधायक रोहनिया द्वारा मां…
- डीसीपी वरुणा ज़ोन ने निशुल्क हेलमेट का किया वितरणसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डीसीपी वरुणा जोन चन्द्रकान्त मीणा और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा ने शनिवार को मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर चौराहे पर निशुल्क हेलमेट वितरण किया। इस पहल के तहत बाइक सवार व्यक्तियों और स्कूटी सवार महिलाओं एवं युवतियों को हेलमेट वितरित किए…
- कैंट रेलवे स्टेशन की दो पहिया वाहन स्टैंड में शॉर्ट सर्किट से लगी आगसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।। रेलवे स्टेशन वाराणसी कैंट प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित थाना जीआरपी के पीछे बने रेलवे के मोटरसाइकिल स्टैंड जिसमे रेलवे कर्मचारियों की गाड़ी खड़ी होती है शनिवार को भोर शॉट सर्किट के कारण 200 मोटर साइकिल में आग लगने से जल गई। सूचना पर मौके पर मै प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह…
- नबीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए संघर्ष समिति ने किया बैठकदैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) 30 नवंबर 2024 शनिवार को नबीनगर थाना के निकट गायत्री मंदिर परिसर में नबीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक संतन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसका संचालन शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में नए सदस्य के रूप मे अनुप कुमार ठाकुर को…