अंतिम लीग मैच में नगराही क्रिकेट क्लब ने 05 विकेट से गोलाघाट क्रिकेट क्लब को हराया

रानीगंज ।

कोसकापुर क्रिकेट क्लब के द्वारा 15 दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को हुआ जिसका अंतिम आठवां लीग मैच गुरुवार को नगराही क्रिकेट क्लब और गोलाघाट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया निर्धारित 16-16 ओवर के इस मैच में टाॅस गोलाघाट क्रिकेट क्लब के कप्तान आलम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गोलाघाट क्रिकेट क्लब टाॅस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 16 ओवर में 09 विकेट के नुक़सान पर 135 रन बनाए उनकी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सोनू ने 40 अमित ने 13 ओर राजा 15 रन की पारी खेली नगराही क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए , चीकू उर्फ रोशन ने 04 विकेट निगम, प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए और शिव कुमार ने एक विकेट चटकाए जवाबी पारी खेलने उतरी नगराही क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने काफ़ी अच्छा खेल खेलते हुए 10 ओवर में 05 विकेट के नुक़सान पर 138 रन बनाए उनके बल्लेबाज चीकू उर्फ रोशन ने 60 प्रदीप ने 14 निगम 15 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया गोलाघाट क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित कुमार ,सोनू ने दो-दो विकेट चटकाए।
गुरुवार के मैच के मैन ऑफ द मैच चीकू उर्फ रोशन को दिया गया, मैच के निर्णायक योगेश कुमार और लड्डू कुमार थे स्कोरिंग का कार्य राजा ने किया वहीं कॉमेंटेटर का कार्य दिलखुश झा और मंटू ने निभाया। इस अवसर इस टूर्नामेंट के मैच को संचालन कर रहे हैं मंटू कुमार, अमित कुमार, राजा कुमार, निर्मल कुमार, योगेश कुमार, अमरजीत आदि लोग मौजूद थे।