समाज जागरण दीपक सरकार
सात सूत्री मांगपत्र सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग, पेयजल संकट की ओर आकृष्ट कराया ध्यान
छतरपुर: छतरपुर का इलाका ड्राइ जोन के रूप में चिन्हित है, पेयजल संकट से लोग त्राहीमाम करते हैं।नगर पंचायत में हर साल होने वाले पेयजल संकट के मद्देनजर इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता सह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमून ने जिन समस्याओं की नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया उनमें
छतरपुर के पांच पांडव पहाड़ी पर स्थापित PHED विभाग द्वारा निर्माणाधीन पानी टँकी को शुरू करा कर पेयजल करने की दिशा में पहल करने। नगर में खराब पड़े सभी चापानलों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करवाने।
अपने निर्माण कार्य से ही रामगढ़, लोहराही, मसिहानी, सड़मा, भैंसाखांड़, मंदेया, दुखत टोला, बाज़ार परिसर, बस स्टैंड शिव मंदिर रोड, मदनपुर, खाटीन में लगाये गए कई सोलर जलमीनार खराब पड़े हैं, वारंटी होने के बाद भी सम्बंधित संवेदक ने उसकी सुध नहीं ली, फलतः वे सभी जलमीनार बेकार पड़े हैं, उनकी मरम्मत करा कर पेयजल किल्लत दूर करने की दिशा में नगर पंचायत द्वारा पहल करने। इलाके के अत्यंत ड्राई जोन को चिन्हित कर नगर में उपलब्ध सभी टैंकरों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति हेतू रोड मैप तैयार करने।
शहर में लगाई गई सभी इलेट्रॉनिक प्याऊ मशीनें खराब पड़ी हैं, कई तो तोड़ दिए गए हैं, उनके इंस्टॉलेशन में भी भारी गड़बड़ी की गई है, उनकी मरम्मत करवा कर इलेक्ट्रॉनिक प्याऊ को शुरू करवाने।
रामगढ़, बस स्टैंड, बाजार में खराब हो चुकी हाईमास्ट लाइटों की मरम्मत करवाने। नगर के विभिन्न वार्डों में लगाए गए दर्जनों सोलर स्ट्रीट लाइटें चोरी कर ली गयी हैं जिनकी सुध लेने की आवश्यकता है, साथ ही इस आशय की प्राथमिकी भी दर्ज करने की मांग अरविन्द ने की है।
मांगपत्र सौंपने के बाद अरविंद ने पत्रकारों को बताया कि नगर में कई तरह के टैक्स देने के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। जिसके कारण लोगों की।परेशानी बढ़ी है। उन्होंने नगर पंचायत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नगर पंचायत के द्वारा जनता की समस्याओं की सुध नहीं ली गयी तो वे आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे।