भारतीय योग संस्थान नोएडा जिला 4: स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

नोएडा समाज जागरण डेस्क।

भारतीय योग संस्थान नोएडा जिला 4, क्षेत्र 2 ( सेक्टर 75) के हाइड पार्क योग साधना केंद्र के द्वारा स्थापना दिवस समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र के साधकों को सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला।हाइड पार्क सोसाइटी के साधकों द्वारा योग गीत, योग नृत्य, सरस्वती वंदना की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई। श्रेया जी द्वारा सुंदर मंच का संचालन किया गया।

इस अवसर पर संजय शर्मा, खंगर वाले शर्मा जी का सहयोग एवं निर्देशन देने का काम किया। आज विशेष रूप से चंद्र मोहन नागपाल , मैडम स्वदेश जी मौजूद रहीं।। हाइड पार्क की पूरी टीम एवं दर्शक गण और हमारे दूसरे केंद्रों से आए सभी योग प्रेमियों का भारतीय योग संस्थान ने हृदय से आभार व्यक्त किया है जिन्होंने समय से आकर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपने दायित्यों का सफल निर्वहन किया।