शिवरामपुर पंचायत के बैठक में 1098 चाइल्ड लाइन नंबर की दी जानकारी।

दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट धीरेन साहा

पाकुड़/शिवरामपुर पंचायत भवन में शहरगाव आजिबिका महिला संकुल संग के अध्यक्ष सरस्वती देवी का अध्यक्षता में Stake Holder कि बैठक का आयोजन किया गया जिसमें चाइल्ड लाइन सम्बंधित विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसमें 1098 टोल फ्री नंबर के बारे मैं जानकारी दिया गया , चाइल्ड लाइन को सहयोग करना का अपील किया गया, बाल बिबाह मुक्त करना का चरचा किया गया बाल मजदूर मुक्त करना का चरचा किया गया अनाथ एवं बिमारी बच्चे के बारे में चर्चा किया गया जिसमें JSLPS का जिला से आये हूंये पदाधिकारी चाइल्ड लाइन को सहयोग करने के लिए दिदिलीगो को अपील किया जिसमें JSLPS काCRP BRP JRP APS AKM P CM ICRP B K CLF का अध्यक्ष सचिव V O का अध्यक्ष सचिव एवं टैगोर सोसायटी फॉर रूराल डेवलपमेंट महेशपुर के ओर से प्रकाश चन्द्र घोष प्रशान्त मंडल भाग लिया।

  • बड़वारा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर जब्त।
    कटनी, मध्य प्रदेश: राज्य जीएसटी विभाग ने बड़वारा थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों में परचून का सामान लदा हुआ था। जीएसटी अधिकारियों ने वाहनों के दस्तावेजों में कमियां पाईं, जिसके बाद उन्हें बड़वारा थाना परिसर में खड़ा करवा…
  • कलेक्टर ने 3 आदतन अपराधियों को 3 माह तक पुलिस थाना में हाजिरी देने का दिया आदेश
    समाज जागरणविजय तिवारीकटनी । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने 3 आदतन अपराधियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन्हें संबंधित पुलिस थाना में 3 माह की अवधि तक 1 एवं 15 तारीख को पुलिस थाने में उपस्थिति देने का आदेश पारित किया है। जिला दण्डाधिकारी यादव ने तीनों आदतन अपराधियों…
  • किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के मामले में कटनी प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिल
    समाज जागरण कटनी । किसानों के फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया संपादन के मामले में कटनी जिला प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिल है। जिले में अब तक 1लाख 46 हजार 935 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपादित किया जा चुका है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों को इस कार्य…
  • उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह का अनुकरणीय कदम
    बच्चों की शिक्षा और सुविधा के लिए बढ़ाया मदद का हाथ विजय तिवारीशहडोलनगर परिषद बकहो के युवा, ऊर्जावान और जनहितैषी उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची राजनीति केवल कुर्सी तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज की सेवा में भी निहित होती है। सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद…
  • विद्यार्थी का जीवन अनुशासन, मेहनत, और समय प्रबंधन से रहे परिपूर्ण
    भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में आयेाजित हुए कार्यक्रमसमाज जागरणगौरव द्विवेदीशहडोल। जिले के विद्यालयों में स्कूल चले हम अभियान 2025 के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में आज पीएम श्री हाई स्कूल कोटमा में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह की उपस्थिति में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया…