ताराबाड़ी थाना की घटना में निर्दोष नहीं घसीटा जाए : डा. शत्रुघ्न मंडल

ताराबाड़ी।

ताराबाड़ी थाना में हुई घटना के बाद अब तक कोई राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया नहीं दी। हद तो तब हो गई कि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य आकाश राज की गिरफ्तारी के बाद भी उनके दल के द्वारा कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के बागी व वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अररिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रहे डा शत्रुघ्न मंडल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीते दिनों ताराबाड़ी थाना में जो घटना घटी वह काफी दुखद एवं निराशाजनक है। इस घटना में एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। वहीं असामाजिक तत्वों द्वारा थाना में आगजनी एवं तोड़फोड़ भी कानून को हाथ में लेने जैसा है। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच वरीय अधिकारियों या न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा कराने की मांग करते हुए कहा इस घटना में निर्दोष लोगों को नहीं घसीटने और निष्पक्ष जांच की मांग की है।