समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणासी । डिजिटल स्टडी हॉल (डीएसएच) एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा टीचर ऑफ द ईयर 2025 में वाराणसी जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के नवाचारी शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया।जिसमें पिंडरा ब्लाक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय,श्रवण कुमार गुप्त, अब्दुर्रहमान,तूबा असीम, नीलम राय,नीलमा सिंहा,महेंद्र प्रसाद,नीलम केसरी तथा जाहिर अख्तर शमिल थे। इन शिक्षकों की टीचिंग वीडियो के आधार पर टीचिंग स्किल की प्रशंसा करते हुए इन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शिक्षकों और प्रशिक्षु छात्रों को अपनी नवाचारी रचनात्मकता और कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करते हुए शिक्षक की उत्कृष्टता को प्रोत्साहित कर शिक्षण कार्य में रुचि रखने वाले व्यक्तियों का एक ऐसा नेटवर्क तैयार करना है जो शिक्षण अधिगम की विधा को सरल सहज और रुचिकर बना सके। शिक्षक बेहतर शिक्षकों को देखकर सीखते हैं।साधारण और कम लागत वाली वीडियो तकनीक का उपयोग करके कुशल और प्रेरित शिक्षकों द्वारा संचालित कक्षा सत्रों को रिकॉर्ड करता है। जिससे बेहतर शिक्षक बन सके।इन वीडियो में सरल से कठिन की ओर जाने की प्रक्रिया है।साथ ही यह भी दर्शाते हैं की कक्षा प्रबंधन गतिविधियों और कहानियों के माध्यम से छात्रों को कैसे जोड़ा जाए और उनके सवालों का आत्मविश्वास से उत्तर कैसे दिया जाए। कहना न होगा कि डी एस एच के संसाधन और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के राष्ट्रीय शिक्षा मंच दीक्षा जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। यह पहुंच भारत तथा विदेश के हजारों शिक्षकों तक इन वीडियो को पहुंचती है। आपको बताते चलें डिजिटल स्टडी हॉल के ऑनलाइन 21 मिलियन व्यूज और 1.27 लाख सब्सक्राइबर हैं। ( फ़ोटो