अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजा का ताजपुर मैं दो दिवसीय योग शिविर में बताया योग व यज्ञ का महत्व



रिपोर्ट मोहम्मद आबिद खान दैनिक समाज जागरण बिजनौर

धामपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजा का ताजपुर में दो दिवसीय योग शिविर में गौ भक्त संजय पहलवान ने बताया कि गाय के दूध रे गोमूत्र का महत्व मंच पर दिखाया अपना दमखम। मिली जानकारी के अनुसार राजा का ताजपुर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजा का ताजपुर में दो दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर के पहले दिन योग शिक्षकों ने कठिन आसान कर उनके लाभ बताएं दो गुरुकुल विद्यालय की आचार्य ने योग व हवन यज्ञ का महत्व बताया । सोमवार को राज विलास पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य राजीव महाराज समाजसेवी सत्येंद्र आर्य प्रकाश सिंह चौहान अंजू अरोड़ा डॉक्टर राजपाल सिंह पूर्व ग्राम प्रधान अशोक त्यागी सुरेंद्र सैनी डॉक्टर सुशील राणा ऋषि राम सिंह धर्म अवतार वर्मा राम अवतार सिंह चौहान जसपाल सिंह विनीत कुमार आदि के द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष गीत प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व गोकुल नवल पुर बिजनौर से भाई छात्राओं अर्ची निशिका निशि दिशु प्राची रिया व सृष्टि ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ हवन यज्ञ किया। जिसमें समस्त साधकों ने वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ आहुति लगाई। मुख्य अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के मुरादाबाद मंडल प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह ने कहां की आधुनिकता की चकाचौंध में आज हमारा समाज भारतीय संस्कृति से दूर हो रहा है बच्चों को संस्कार और संस्कृति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने बच्चों से लेकर महिलाओं युवाओं आदि सभी वर्गो से युवक को नियर्मित दिनचर्या बनाने को कहा पंतजलि योग सेवा समिति की महिला जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा व योग शिक्षक प्रकाश सिंह चौहान ने समस्त योग साधकों को सूक्ष्म व्यायाम के साथ कठिन योगासन कराएं एवं उनका महत्व बताया। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी बीआरपाल मैं ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम को सराहनीय बताया कहा कि योग के आधार पर शरीर निरोगी किया जा सकता है। आचार्य राजीव महाराज ने कहा कि योग प्रणयाम मानव के लिए किसी वरदान से काम नहीं है गुरुकुल नवलपुर बिजनौर की आचार्य दिव्य किरण शास्त्री ने अपने प्रवचन के दौरान योग का महत्व तो समझाया ही साथ ही वेदों के आधार पर भी जीवन को परी भावषत क्या है। झांकी स्वास्थ्य मस्तिष्क से ही स्वास्थ् जीवन शैली संभव है। गुरुकुल विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार आर्य ने कहा कि शिक्षा मैं शिक्षा के साथ संस्कार भी समाहित हैं। जिसकी आज के समाज में जरूरत है कार्यक्रम में भारत सेवा धाम मरोना से हरेंद्र कुमार अनिल कुमार कमल नगीना से पंतजलि समिति तहसील प्रभारी मेघा शर्मा बृजेश रस्तोगी कविता रानी सारिका रणधीर सिंह चंद्रशेखर फौजी नरेंद्र सिंह चौहान हरीश शर्मा मास्टर कमल सिंह आदि । उपस्थित रहे। इस शानदार कार्यक्रम का संचालन सचिन कौशिक ने किया ।