स्लो डांस में ईशा सिंह एवं सिंगिंग में शबाना अंसारी ने मारी बाजी

दैनिक समाज जागरण, सुनील कुमार गुप्ता, अनुमंडल संवाददाता जगन्नाथपुर

पश्चिम सिंहभूम (झारखंड़ ) 05मार्च 2023 :- गुवा –
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर शनिवार देर रात को महिलाओं की स्लो डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें स्लो डांस में प्रथम स्थान पर ईशा सिंह, द्वितीय इंद्राणी पाल, तृतीय रोजमरी रही। साथ ही चौथे स्थान पर कायनात अंसारी एवं पांचवें स्थान पर अलीशा सिंह ने बाजी मारी। वही सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शबाना अंसारी, द्वितीय स्थान पर गीता दास, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी पात्रा रही। साथ ही चौथे स्थान पर बेबी नगीना एवं पांचवें स्थान पर सविता दास रही। यह कार्यक्रम गुवा सेल प्रबंधन तथा महिला समिति के द्वारा आयोजित की गई है। इस पूरे प्रतियोगिता का विजेता प्रतिभागियों को आगामी 12 मार्च को सेल गुवा क्लब में मुख्य अतिथि गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार देर शाम को क्रोकरी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इस दौरान मौके पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी, सीमा शरण, शालू कुमार, श्वेता सिन्हा, सुषमा चंदन, मानसी दास, कविता देवांगन, झरनी नंदी, गीता दास, लवली आनंद, मोनिका भेंगरा, वीणा गांगुली, निरुपमा दलाई, रश्मि कुमार, डॉ प्रियंका पात्रों, दीपा राय चौधरी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थे।