जहाँ मारे गए तीन नक्सली कामाडर वहाँ उपायुक्त ने स्कुल मे बच्चों को पढ़ाया पाठ और मध्यान भोजन भी की साथ


समाज जागरण दीपक सरकार

उपायुक्त के जन शिकायत सिविल में चार सौ से पांच फॉर्म हुए प्राप्त, लगभग एक सप्ताह में समस्याओं के निष्पादन का दिया आश्वासन


उपायुक्त के उपस्थिति में अनुमंडल कार्यालय 1 दिन के लिए बना जिला मुख्यालय


छतरपुर: छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में बृहस्पतिवार को पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने जन समस्याओं को सुनने के लिए शिविर का आयोजन किया। इस जन शिकायत सिविल में हजारों लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे। इस शिविर में अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड हरिहरगंज, नौडीहा बाजार,पिपरा
और छतरपुर के लोग शामिल रहे। अनुमंडल कार्यालय के बाद उपायुक्त ने छतरपुर प्रखंड के अति सुदुरवर्ती इलाका डुंडूर में पहुंचे जहां आदिम जनजातियों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी, आदिम जनजाति फायसिलेटर भवन की भी जांच की उस गांव में स्थित विद्यालय के बच्चों के साथ कुछ वार्तालाप करते हुए उन्हें पढ़ाया भी, ग्रामीणों के बिच धोती साड़ी का भी वितरण की,वहां से प्रखंड के अन्य योजनाओं को जांच की,पुनः अनुमंडल कार्यालय में पहुंचे।इस दौरान उपयुक्त शशि रंजन ने कहा कि सबसे पहले हम जनता से जनता से रूबरू हुए तथा यह जानने का प्रयास किया कि अभी तक यहां क्या-क्या प्रगति हुआ है हुआ है कौन सी योजनाएं की हालत क्या है और इससे जुड़ी हुई समस्याओं को कैसे दूर किया जा सकता है। आपके द्वारा सह जन शिकायत कार्यक्रम में 400 से 500 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कार्रवाई के लिए हम लोगों ने समीक्षा बैठक रखी। इसमें जमीन से संबंधित मामले का जो केस था जो ऑन ऑनलाइन या ऑफलाइन उसको दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान हर एक विभाग के प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गई ब्लॉक के द्वारा जो जो योजनाएं चल रही है। उसके विभाग को निर्देशित किया गया कि जो अनियमित पाई जा रही है उसको दुरुस्त किया जाए। बताया कि कुल मिलाकर जनता से रूबरू होने का अनुभव काफी अच्छा रहा। कार्यक्रम के दौरान नौडीहा बाजार के दिलीप महतो ने बताया कि मेरे प्रखंड में आय जाति स्थानीय इत्यादि बनाने में काफी विलंब होता है। वही छतरपुर के डाली निवासी लल्लू राम ने बताया कि आवास की स्वीकृति मिली है लेकिन क़िस्त का भुगतान समय से नहीं हो रहा है। सपना कुमारी और स्वाति ने बताया कि मइयाँ सामान के लिए अक्टूबर में ऑनलाइन कराया परंतु अभी तक उसका लाभ नहीं मिला।

Leave a Reply