एक शाम शहीदों को श्रद्धांजलि नामक कार्यक्रम में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में जैन युवा क्लब रजि. द्वारा आयोजित जैन मेला 2024 में आज एक शाम शहीदों को श्रद्धांजलि नामक कार्यक्रम में पुलवामा अटैक व सर्जिकल स्ट्राइक में शहीद हुए जवानों को संस्था के सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद हुआ। तत्पश्चात सामूहिक रुप से राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर सिंगर बाॅबी फकीरा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपने देश भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सतीश जैन, संयोजक गौरव जैन, महामंत्री रवि जैन, कोषाध्यक्ष राहुल जैन व मेला मंत्री दीपक जैन सहित क्लब के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संस्था के संयोजक गौरव जैन ने बताया कि शहीद वीर जवानों के सम्मान में जैन युवा क्लब के सदस्यों द्वारा जो कार्यक्रम किया गया वह बहुत ही सराहनीय है। अगर हम सभी अपने घर में शहर में चैन की नींद ले रहे है तो वह अपने जवानों जो सीमाओं पर खडे है उन्हीं की बदौलत। हम सभी अपने घर अपने शहर में चैन की नींद से सो रहे हैं। पुलवामा अटैक में मारे गए हमारे देश के वीर सपूतों को मैं सेल्यूट करता हूं।
वही सिंगर बाॅबी फकीरा द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। बाॅबी फकीरा जैसे ही स्टेज पर आए जोरदार तालियों से उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के गणमान्य लोगों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया।
जैन युवा क्लब के कोषाध्यक्ष राहुल जैन ने बताया कि जैन मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सुरक्षा में प्राइवेट वालंटियर, सीसीटीवी कैमरा, हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा के इंतजाम है। इसमें 50 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए है और मेले में हर प्रकार के झूले है, जो कि बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
——————————————