जयपुर में खोरी गांव में आध्यत्मिक पुस्तको का वितरण घर-घर हुआ



कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण

जयपुर – जिला जयपुर राजस्थान में एक छोटे से गांव खोरी में, आध्यत्मिक पुस्तको का घर- घर वितरण किया गया | सेवा में सहयोगी भावना दासी , प्रिंस दास सुशीला दासी, कविता बहन, भगवान दास, प्रभु दास, पवन दास, प्रकाश दास, महेश दास, मुकेश दास, मनीष दास , पूजा दासी इंद्रा दासी, राकेश दास,उमराव दास आदि सेवादारों ने बताया गांव के प्रत्येक ग्रामवासी को धार्मिक पुस्तक पहुंचाकर उनके जीवन मे हो रहे दुख को आध्यत्मिक पुस्तक जिसमे ज्ञान गंगा ,कबीर परमेश्वर , कौन कितने पानी मे , अंध श्रद्धा भगति खतरा ए जान आदि को पढ़कर ज्ञान आधार पर चलने से उनके कष्टो का निवारण होगा उन्हें सर्व बुराइयों का ज्ञान होगा जिन्हें वे त्यागकर सत मार्ग इन्ही पुस्तको से उन्हें मिलेगा घर घर मे भगवान के ज्ञान की चर्चा होगी जिससे उनके पूण्य में अधिकता होगी , मिडिया से हेमदास झालावाड़ ने कहा बहन भावना दासी ने बताया इस पुस्तक को पढ़ने से भी हमारे पूण्य कर्म बनते है तथा पूण्य कर्मो की अधिकता होने से ही इंसान बुराइयों को छोड़कर भगति ओर भगवान की तरफ बढ़ता है भगवान की भगति से सर्व दुख नष्ट हो जाते है।