जल जीवन मिशन योजना शो पीस, सड़कें शौचालय हो गयी है: भाकपा माले

विकास मद की लूट के खिलाफ बेलखरा पंचायत सचिवालय धरना व प्रदर्शन

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता
जमालपुर (मीरजापुर)अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा (माले) की ओर देशव्यापी जन अभियान के तहत खेत मजदूरों की विभिन्न माँगों को लेकर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने परिवार रजिस्टर से गरीबों का नाम काटने और बाहर के जिले के लोगों का नाम दर्ज करने वाले अधिकारियों को दंडित करने, गरीबों का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज करने,आवास पात्रता सूची में पात्र गरीबों का नाम दर्जकर आवास मुहैया, एक भी पात्र छूटे नही, एक भी अपात्र जुटे नहीं,पानी निकासी के लिए नाली निर्माण कराने,जल जीवन योजना मे नल से पानी आपूर्ति कराने ब्लाक में बैठक आवास और शौचालय की सूची बनाना बंद करो,आदि सवालों को लेकर जमालपुर ब्लाक क्षेत्र के बेलखरा गाँव के पंचायत सचिवालय पर धरना दिया।
धरना को संबोधित करते हुए खेग्रामस के जिला उपाध्यक्ष रामकृत बियार ने कहा कि योगी सरकार का जल जीवन मिशन शो पीस बनकर रह गया है नल लगा है लेकिन पानी आपूर्ति नही है गरीबो के पास शौचालय नही है सार्जनिक शौचालय में ताला लगा है ग्रामीणों के लिए मजबूरी में सडके ही शौचालय बन गयी है! गरीबो के घरों का पानी निकासी नहीं होने से नारकीय जीवन दलित गरीब जी रहे है गाँव के गरीबों का नाम परिवार रजिस्टर में नही दर्ज हो रहा है लेकिन गाँव व जिले के बाहरी व्यक्तियो का नाम चोर दरवाजे से वोटरलिस्ट और परिवार रजिस्टर में चढाया जा रहा है विकास मद की लूट आमबात है सडके चलने योग्य नही है उन्होने कहा, कि अगर दोषियो के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई के साथ,नाली निर्माण और जर्जर सडके ठीक नही हुई तो, और आवास पात्रता सूची में गरीबो का नाम दर्ज नही हुआ तो आंदोलन तेज होगा! 23 सितम्बर को मिर्जापुर में डीएम कार्यालय का घेराव होगा।
अंत में डीएम, और खंड विकास अधिकारी को संबोधित 13 सूत्रीय माँगपत्र सहायक पंचायत सचिव को सौंपा।
धरना को इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष सतीश यादव, महंगी पासवान, राजनाथ बाबा, रामचेत,रमेश विश्वकर्मा, सोनी गुप्ता, गुलाब, ने संबोधित किया अध्यक्षता दशमी, तथा संचालन, राजनाथ बाबा ने किया।

Leave a Reply