विजय तिवारी
शहडोल। श्री जालफा मंदिर सगरा धाम शहडोल जिले के ग्राम जोधपुर से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण की ओर सगरा तालाब के मेढ में स्थित है। मान्यता के अनुसार पांडव काल में यहां पर मंदिर था जो कि क्षतिग्रस्त होकर गिरकर मिट्टी में दब गया,जब तालाब की खुदाई की जा रही थी तब नीचे से बहुत सी प्राचीन मूर्ति व पत्थर निकले।एक मूर्ति जो कि जालफा माता की थी,एक बांस के भीरा से मिली, वहीं पर उनकी पूजा अर्चना गांव के लोग करते रहे।बाद में वर्ष 1982 में एक मंदिर का निर्माण कर मां जालफा जी की स्थापना की गई और हर वर्ष नवरात्रि के दशमी तिथि को जवारा विसर्जन और विशाल मेला का आयोजन किया जाता रहा। धीरे-धीरे मंदिर के अगल-बगल और भी मंदिर का निर्माण किया गया,साथ में तालाब के भीतर श्री विष्णु भगवान जी शेषशय्या में विराजमान मंदिर का निर्माण बाबूलाल गुप्ता एडीआई के द्वारा कराया गया।दो मंजिला कलश भवन का निर्माण कमेटी के द्वारा कराया गया।
पिछले साल नवरात्रि में मंदिर के गर्भगृह का जीर्णोद्धार श्री रामदास वर्मा जी के द्वारा कराया गया जिसका शुभारंभ नवरात्रि के अष्टमी तिथि को होगा। मंदिर निर्माण में गांव के भक्तों द्वारा सहयोग राशि एकत्रित कर और भी आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सगरा धाम दर्शनार्थियों के लिए सुखद अनुभूति व आस्था का केन्द्र बना हुआ है।
यहां पर दो बार यज्ञ और देवी भागवत कथा भी हो चुका है।
नवरात्रि में पंचमी से लेकर अष्टमी तक पाठ पूजन रामायण,
अष्टमी तिथि को माता जी का श्रंगार पूजन अठवाइन व भंडारा,नवमी को पूजन श्रंगार,दशमी तिथि को जवारा विसर्जन विशाल मेला का आयोजन किया जाएगा।