जलसहिया संघ ने पाँच सूत्री मांगों को लेकर जल संसाधन मंत्री चम्पई सोरेन को सौंपा ज्ञापन।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता राजनगर (सरायकेला)झारखंड

राजनगर :- झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ राजनगर प्रखंड इकाई ने रविवार को जल सहिया संघ के संरक्षक सह पुर्व प्रखंड प्रमुख बिशु हेम्ब्रम,प्रखंड अध्यक्ष संजू महतो, सचिव तारुवाला महतो के संयुक्त नेतृत्व में जल संसाधन एवं उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री चम्पाई सोरेन को पांच सुत्री ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व सरकार द्वारा दियें जा रहें 1000 /-रु मासिक मानदेय बकाया के साथ भुगतान करने , निर्वाचन के पूर्व घोषित न्यूनतम मजदुरी 18000 / -रु मासिक मानदेय भुगतान कावादा पूर्ण करने ,कार्यकाल में मृन्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ एंव 20 लाख का बीमा, विभाग के रिक्त पदो पर वरियता एंव योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता दिया जाय एवं आयुष्मान भारत योजना मे शामिल किया जाय और अनुबंध संविदा कर्मी घोषित करते हुए 65 वर्ष उम् सीमा तक नौकरी की गारंटी दिया जाए, ठिकेदारों को कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वछता संबंधि कार्य दिया जाए शामिल है.
ज्ञापन सौंपने के बाद जल सहिया कर्मचारी संघ के संरक्षक बिशु हेम्ब्रम ने कहा कि जल सहिया 13 वर्षों से पेयजल एंव स्वछता विभाग मे ईमान्दारी एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्य को करते हुए आ रहे हैं और सरकार का सारे निर्देशों का पालन करते हैं फिर भी जल सहिया को मानदेय से वंचित रखा है.
प्रखंड अध्यक्ष संजू महतो ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करते है तो जल सहिया पुर जोर आन्दोलन करेंगे. इसी मानसून सत्र में ही विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जल सहिया संघ के संरक्षक बिशु हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष संजू महतो, सचिव तारुवाला महतो, रांवदे हांसदा, साकरो मार्डी, लक्ष्मी महतो, शितला महतो, एस कुंभकार, सुसारी हांसदा, सीता तिर्की, सरिता देवगम, तिलोत्तमा महतो,अनिता महतो, गुमी बनसिंह, सुजाता कुमारी, सुखमति गोप, सुशीला देवगम, रिता रानी प्रधान आदि उपस्थित थे.