जन कल्याण सेवा समिति ने गरीब परिवार की मदद


समाज जागरण/ब्यूरो संभल
संभल/चंदौसी।जनकल्याण सेवा समिति के द्वारा खुर्जा गेट स्थित एक अत्यंत गरीब परिवार की मदद हेतु जिनके पास सोने के लिए बिस्तर तक नहीं थे ऐसे परिवार की मदद हेतु जनकल्याण सेवा समिति की महिलाएं नर सेवा नारायण सेवा का मन में विचार रखते हुए आगे आईं और ऐसे अत्यंत निर्धन परिवार हेतु पलंग, गद्दा, पंखा ,बेडशीट, वाटर कूलर, अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा राशन का सामान व इलाज हेतु ₹1100 नगद प्रदान किया। तथा उस परिवार को यह आश्वासन भी दिया कि यदि भविष्य में भी किसी प्रकार की कोई आवश्यकता होगी, तो कृपया समिति से संपर्क करें समिति उसकी और भी मदद के लिए आगे आएगी तथा उसके लिए रोजगार की व्यवस्था भी करने क्या प्रयास करेगी। समिति की अध्यक्ष कल्पना वाष्र्णेय ने कहा कि हम प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं की विवाह तथा गरीबों की मदद व पशुओं की सेवा आदि के प्रोजेक्ट निरंतर चलाते रहते हैं। सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि हमने सर्दियों में गरीबों के बीच कंबल वितरित किए तथा अन्य ऊनी वस्त्र भी कैंप लगाकर वितरित किए। कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी ने बताया कि न केवल गरीबों की मदद उसके अलावा गर्मियों में शरबत वितरण जाड़ों में चाय बिस्कुट का वितरण तथा संक्रांति पर खिचड़ी का वितरण करती है। उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने अपने उद्बोधन में बताया कि एनिमल वाली संस्था को टव व पशुओं के इलाज में भी सहायता की तथा संस्था के प्रत्येक सदस्य को सम्मानित भी किया गया।
अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय , सचिव भावना गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी, उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी, पूनम वार्ष्णेय,पूर्णिमा अंशु, सीमा सिंह, सोनी रस्तोगी ,रुचि अग्रवाल, दया वार्ष्णेय ,मोहन नक्षत्र, कांता अदालखा, अलका अग्रवाल, पूनम अग्रवाल आदि का सहयोग व सहभागिता रही।