. आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को झील रोड स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर उपस्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा, नरेश यादव, नाई समाज के राम अवतार शर्मा समेत विभिन्न संगठनों के नेता और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। कर्पूरी ठाकुर के आदमकद प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की गई । सभी ने कर्पूरी ठाकुर अमर रहे के नारे लगाए और उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को याद किया । इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष हजारीबाग ने कर्पूरी ठाकुर को गरीबों का मसीहा बताया कहा कर्पूरी ठाकुर जन – जन के नेता थे। गरीबों, पिछडों और दलित के उत्थान का मार्ग दर्शन किया। बिहार समेत पूरे देश में इन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।