कउवल मध्य विद्यालय में अज्ञात  चोरों ने दिया चोरी की घटना की अंजाम,थाने में शिकायत दर्ज

समाज जागरण दीपक कुमार छत्तरपुर
छतरपुर प्रखंड के कउवल गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें अज्ञात चोरों के द्वारा स्कूल के भंडार रूम का दरवाजा का ताला तोड़कर मध्यान भोजन का एक बोरा चावल समेत गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई। वही शिक्षक जब विद्यालय पहुंचे तो दरवाजा का ताला टूटा हुआ पाया और भंडार रूम में रखे हुए चावल गायब पाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापका सरस्वती के द्वारा सूचना मिलने पर विद्यालय के अध्यक्ष  मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। प्रधानाध्यापका सरस्वती ने बुधवार सुबह 10 बजे इस संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध  छतरपुर थाने में आवेदन दिया गया है। इससे पूर्व भी 1 बार विद्यालय में चोरी की घटना घट चुकी है। विद्यालय के अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक ने चोरी में शामिल चोरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।