जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष हजारीबाग ने बजट को सराहा ।

मंटू कुमार
संवादाता सदर प्रखंड।

जनता दल यूनाइटेड हजारीबाग के जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल कुशवाहा ने आज पेश की गई बजट में प्रतिक्रिया देते हुए कहा की यह बजट संतुलित है। इस बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों का खास ख्याल रखा गया है। युवाओं को कहा गया है कि देश के टॉप कंपनियों में आपको प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान ₹5000 प्रति महीना दी जाएगी । जिला अध्यक्ष ने कहा । युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए केंद्र सरकार ने दिल खोलकर काम किया है । प्रभु दयाल कुशवाहा ने कहा यह मोदी सरकार की तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है जो अपने आप में अतुलनीय है। यह बजट देश में बढ़ रही बेरोजगारी को संतुलित करेगा। और करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। कहां की सच में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय नीतीश कुमार, केंद्र सरकार में मंत्री ललन सिंह बधाई के पात्र हैं।