दैनिक समाज जागरण 19.04.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर
जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में आज जिला उपयुक्त से मिलकर भारत की राष्ट्रपति को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.
ज्ञापन में कहा गया की देश में अल्पसंख्यकों के उत्थान से जुड़े महत्वपूर्ण कानूनों के सांसद में पारित होने के बाद पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जिस प्रकार से हिंसा की घटनाएं हो रही है उसने पूरे देश को झरकझोर कर रख दिया है.
वहां निवास करने वाले हिंदू समाज के गरीब, दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित अन्य मजलूम लोगों पर वहां के कट्टरपंक्तियों द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा है. उनके घर, दुकानों, मंदिरों सहित अन्य में तोड़– फोड़, आगजनी किया गया और भारी क्षति पहुंचाया गया.
इन हमलों में कुछ बेकसूर लोगों की जान भी चली गई. स्थिति इतनी भयावह है हो गई है कि पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिले से हिंदू समाज के लोगों को अपने घर छोड़कर अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर छिपकर शरण लेनी पड़ रही है.
वहां की पुलिस प्रशासन भी हमलावरों के सामने नतमस्तक है. इन सबके बीच वहां की ममता बनर्जी सरकार चुप चाप बैठ कर हिंदू समाज की बर्बादी का तमाशा देख रही है. यह साफ प्रतीत हो रहा है की बंगाल के कट्टरपंथियों को बंगाल की सरकार का शह प्राप्त है.
दिन प्रतिदिन हिंसा की बढ़ती घटनाओं से पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज का जीवन व्यतीत करना दुश्वार हो गया है. पड़ोसी राज्य बंगलादेश के कट्टरपंथी संगठन इन घटनाओं के मुख्य साजिशकर्ता है. यदि इस गंभीर विषय पर जल्द बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो पश्चिम बंगाल में भड़की आग पूरे देश में फैलेगी.
जनता दल (यूनाइटेड) नेताओं ने राष्ट्रपति से मांग कि यथाशीघ्र पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की कार्रवाई करें और पश्चिम बंगाल में पूर्ण रूप से राष्ट्रपति शासन लागू कर वहां की विधि व्यवस्था को अपने हाथों में ले और कट्टरपंथियों और हमलावरों पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर वहां हिंदू समाज को बचाने, पुनर्वास करवाने और हिंसाग्रस्त क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने की पहल करें.
इस दौरान मुख्य रूप से जदयू महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला महामंत्री हरे राम सिंह, जिला उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर राव, अशोक सिंह, दुर्गा राव, भास्कर मुखी, असीम पाठक, जिला मंत्री कन्हैया ओझा, मृत्युंजय सिंह, विकास साहनी, प्रेम सक्सेना जिला प्रवक्ता आकाश शाह, विनोद सिंह, नीरज सिंह, प्रकाश कोया, राजेश मुखी, विजय सिंह, प्रवीण सिंह अर्जुन यादव, गौतम धर, बबलू कुमार, चुन्नु भूमिज, लालू गॉड, शमशाद खान, विनय सिन्हा, सुजीत झा, मनोरंजन कुमार, मनोज गुप्ता, दीपक गॉड, मांकेश्वर चौबे, राजन कुजूर, दर्शन सिंह, नीरज साहू, सुशील शर्मा आदि उपस्थित थे.