आई०आई०टी जेईई मेंस में ब्रिटिश स्कूल गुरुकूल के बच्चों ने जलवा बिखेरा*।



संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार

गयाजी का प्रसिद्ध ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के संस्थापक भीमराज प्रसाद ने 1st Round IITJEE के सफल छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों में हिमांशु कुमार 99.29%,चैतन्य कुमार 98.90% ,सानिया प्रकाश 98.54% के साथ लगभग 25 छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।
कार्यक्रम गया शहर स्थित ब्रिटिश स्कूल गुरूकूल कैंपस में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में डाइरेक्टर भीम राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा IIT के क्षेत्र में इस इंस्टिट्यूट का योगदान पूरे विश्व भर में है। इस विद्यालय का उपलब्धियां विगत वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम कर रही है ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रत्येक वर्ष यहां भारत के टॉप इंस्टीच्यूट के द्वारा ऑन-लाइन पढ़ाई (पी सी एम) एवं (पी सी एम बी) एक बड़े स्क्रीन पर पढऩे की सुविधा है। यहां एनसीईआरटी/आईआईटी/मेडिकल के लिए अलग-अलग बैच की सुविधा है।इस बैच को अन्य सुपर-30 से भी अच्छा रिजल्ट्स देने के उद्देश्य से सभी फैकल्टी आइआइटी बैंकग्रॉड से रखे गये हैं। इस बैच को पढ़ाने के लिए निदेशक के दोनों आईआईटीएएन बेटों के साथ-साथ प्रमोद सर (आईआईटी रैंक 462) हरिशंकर नाथ (आईआईटी बीएचयू) एवं पटना के प्रसिद्ध फैकल्टी काम कर रही है। इसके साथ सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ आवासीय व्यवस्था है।