खरौंधा से झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब बरामद

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 17 अक्टूबर 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव के समीप से एल टी एफ प्रभारी एस आई अरविंद कुमार एवम पुलिस टीम द्वारा खरौंघा गांव के समीप से पक्की सड़क के किनारे से 180 एम एल का झारखंड निर्मित देसी टनाका शराब 29 पीस बरामद किया गया ।मामले मे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि शराब को जब्त कर थाना लाया गया है और मामले मे अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।