जिला वन अधिकारी और नमामि गंगे परियोजना अधिकारी ने गंगा वाटिका का अवलोकन कर किया पौधारोपण*

*

दैनिक समाज जागरण / जसवीर सिंह

मण्डावर ।

दिनांक 8 सितंबर 2022 को नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत श्री गंगा वाटिका का अवलोकन व गंगा दूत सम्मेलन जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड मौ0 पुर देवमल के गंगा ग्राम मिर्जापुर बांगर में किया गया।
जिला वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल , जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल द्वारा माँ अम्बिका देवी मंदिर परिसर में गंगा दूतों द्वारा बनाई गई श्री गंगा वाटिका का अवलोकन किया गया व साथ ही रुद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया गया इसके पश्चात मंदिर परिसर का भृमण करते हुए श्री गंगा वाटिका का अवलोकन भी किया गया जिसमें सभी पौधे अच्छे प्रकार से संरक्षित है व सही रूप में व्रद्धि कर रहे है इस सम्बंध में श्री गंगा वाटिका के निर्माण में सहयोगी गंगा दूतों व मंदिर पुजारी रामकिशन व अन्य स्वयंसेवको को इस सराहनीय कार्यो के लिए शुभकामनाएं व धन्यवाद दिया। इसके पश्चात गंगा दूत सम्मेलन व जागरूकता संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गंगा दूतों ने पर्यावरण संरक्षण , गंगा नदी की स्वच्छता निर्मलता व डॉल्फिन के बारे में विचार व्यक्त किये ओर हमे किस प्रकार गंगा नदी को स्वच्छ रखना है साथ ही निश्चय किया कि हम सभी नमामि गंगे परियोजना की गतिविधियों में पूर्ण सहभागिता अवश्य देगे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल ने उपस्थित सभी गंगा दूतों को जागरूक करते हुए बताया कि हम सभी को समाज मे किये जा रहे सकारात्मक कार्यो में भाग लेना चाहिए जिससे हमारे कौशल का भी विकास होता है और ज्ञान भी मिलता है हम सभी मिलकर एक साथ गंगा नदी को स्वच्छ निर्मल रख सकते है और अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते है जिसमे जनभागीदारी बहुत आवश्यक है इसलिए जिम्मेदारी है कि हम सभी नमामि गंगे परियोजना की गतिविधियों में भाग लेते हुए इन सभी लक्ष्यों को पूर्ण करेगे। कार्यक्रम में उपस्थित नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने सभी गंगा दूतों को प्रेरित किया कि हम सभी छोटे बच्चे महिला व्रद्ध जन सभी एक मंच पर एकसाथ मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनायेगे ओर गंगा नदी में कभी कूड़ा कचरा पालीथीन नही डालेंगे ओर गंगा नदी को स्वच्छ निर्मल ओर अविरल बनाये रखेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित स्पेयरहेड टीम सदस्य ज़ैनब मलिक, इशराक सलमानी व गंगा दूतों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ के साथ किया गया। नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने कार्यक्रम में आये जिला वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल को माँ गंगा की तस्वीर भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया। व सभी गंगा दूतों को जलपान कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी धर्मेंद्र सिंह ने किया।