जिला अधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद चांदन प्रखंड में पानी कि घोर समस्या, विभागीय लापरवाही से कई जल मीनार बंद*


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो: चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन:
*लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने को लेकर सरकार द्वारा संचालित इंटर गेन एनर्जी लिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित जल मीनार गांव की शोभा बनी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत चांद वारी पंचायत के 11 नंबर वार्ड चीता खांड़ गांव में 3 साल पूर्व बने 48 लाख बजट का जल मीनार आज के दिन में सोभा का वस्तु बना हुआ है ‌,पंप संचालक सुरेंद्र भगत ने बताया कि इस योजना के चांदन प्रखंड में पदस्थापित इंचार्ज कृष्णा कुमार की लापरवाही से लगभग 20 दिनों से जल मीनार बंद पड़ा है जिस कारण गांव के लोगों को इस भीषण गर्मी है पानी पीने की घोर किल्लत उठानी पड़ रही है जबकि घनी आबादी होने के बावजूद विभागीय स्तर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में पीएचडी विभाग के कनिया अभियंता सुरेंद्र कुमार एवं एसडीओ महोदय को सूचित किया गया है बावजूद आज तक जल मीनार को बंद ही रखा गया है। पंप संचालक सुरेंद्र भगत ने बताया कि मोटर खराब हो गई थी जिस कारण विभाग के मिस्त्री द्वारा मोटर खोल कर ले गया है। और इंचार्ज कृष्णा कुमार रोज टालमटोल करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पानी की समस्या को लेकर जिला अधिकारी को लिखने को बाध्य बता रहे हैं।*