बलिया: जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय पोषण माह का जनपद में शुभारम्भ



-शासकीय आयोजन
-बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा सितंबर माह में होगा यह कार्यक्रम

शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : जिलाधिकारी बलिया द्वारा विकास भवन में पोषण माह सितम्बर 2022 का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
माह सितम्बर, 2022 को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित ग्राम पंचातय की विभिन्न समितियों एवं पोषण पंचायत का गठन करते हुए संभव अभियान के अर्न्तगत चिन्हित सैम एवं गम्भीर अल्पवजन बच्चों में सुधार लाने, स्वस्थ बालक बालिका प्रतियोगिता कराकर स्वस्थ बालक एवं बालिका को पुरूस्कृत करने, स्कूलों में पोषण मेले का आयोजन करने, जन आंदोलन के माध्यम से जनसंवेदीकरण करने एवं पोषण अभियान डैशबोर्ड पर उपरोक्त गतिविधियों को दिनांक 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित कर दिन प्रतिदिन अपलोड किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 के गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु शुभारम्भ के समय श्री प्रवीण कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी व कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी उपायुक्त मनरेगा, बलिया जिला विकास अधिकारी, बलिया, जिला पंचायत राज अधिकारी परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास, बलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बलिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर एवं हनुमानगंज तथा बाल विकास परियोजना शहर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पोषण माह सितम्बर की रैली को हरी झण्डी दिखाई गयी। जनपद की भाँति जनपद के विकास खण्डों पर बाल विकास परियोजनाओं के अर्न्तगत पोषण माह सितम्बर का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया गया। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह का मुख्य थीम महिला और स्वास्थ्य बच्चा एवं शिक्षा पोषण भी, पढाई भी, लैंगिक संवेदनशीलता आधारित पेयजल संरक्षण एवं प्रबन्धन एवं जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों हेतु परम्परागत खाइ समूह का प्रोत्साहन है अंतविभागीय कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुये पंचायत स्तर पर पोषण गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।