जीवन में कला का महत्वपूर्ण स्थान, हर किसी को निकालना चाहिए अपनी प्रतिभा के लिए समय : सोनाली फोगाट



कमल डांस बज एकेडमी की 25वीं वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित हुईं भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट व नगर निगम मेयर गौतम सरदाना 

हिसार (राजेश सलूजा) : हमारा जीवन कला के बिना अधूरा है। इसलिए जीवन में किसी कला का होना बेहद जरूरी है और इसके लिए हर किसी को समय जरूर निकालना चाहिए। कमल डांस बज एकेडमी संगीत व नृत्य की कला में लोगों को पारंगत कर कला के क्षेत्र में अच्छी भूमिका निभा रही है। यह कहना था कमल डांस बज एकेडमी की 25वीं वर्षगांठ पर राजगुरु  मार्केट स्थित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई भाजपा नेत्री एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट का। कार्यक्रम में नगर निगम मेयर गौतम सरदाना भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि नृत्य व संगीत न केवल हमारे व्यक्तित्व को निखारता है बल्कि यह तनाव को दूर करने में भी सहायक है। इसके साथ ही नृत्य से शारीरिक रूप से फिट भी रहा जा सकता है। दोनों मुख्य अतिथियों ने कमल डांस बज एकेडमी के 25 वर्ष पूरे होने पर संचालकों सुधीर वर्मा व कमल ठाकुर को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। बच्चों की परफारमेंस देखकर मुख्य अतिथि सोनाली फोगाट खुद को भी नृत्य करने से रोक नहीं पाई और स्टेज पर जाकर उन्होंने बच्चों के साथ डांस किया। अकेडमी के संचालक सुधीर वर्मा व कमल ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया। संचालक सुधीर वर्मा ने बताया कि कमल डांस बज एकेडमी की सिल्वर जुबली पर इस बड़े कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगीत व नृत्य का प्रचार व प्रसार करना है। एकेडमी लगभग 25 वर्षों से संगीत व नृत्य के क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही है जिसके तहत अब तक लगभग 50000 विद्यार्थियों को लगातार ट्रेनिंग देकर नृत्य और संगीत की कला में पारंगत किया जा चुका है। सुधीर वर्मा ने बताया कि इस वर्ष से संगीत व नृत्य के साथ-साथ पेंटिंग और योगा का प्रशिक्षण भी शुरू किया जा रहा है। इसके कोर्स प्रोफेशनल होंगे और डिग्री एवं डिप्लोमा सरकारी व गैर सरकारी नौकरी के लिए मान्य रहेगें। सुधीर वर्मा ने बताया कि जल्द ही एकेडमी द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश से कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर काफी तादाद में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।