मदनपुर पुलिस के खिलाफ पत्रकारों का जिला मुख्यालय अररिया में धरना आज

गोली मारने की धमकी के मामले में मदनपुर पुलिस नहीं दर्ज कर रही है प्राथमिकी

एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ को जान मारने की मिली है धमकी

अररिया।

दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ ज्योतिष कुमार झा को फोन पर मदनपुर निवासी राजकुमार नामक एक व्यक्ति ने फोन पर गोली मारने दी है।जब इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने मदनपुर थाना में आवेदन दिया तो पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को छोड़ दिया गया।वही आरोपियों पर कार्रवाई नही होने से नाराज जिला पत्रकार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ जिला पत्रकार एसोसिएशन ने शनिवार को मदनपुर थाना पुलिस के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन देने का आवाह्न किया गया है। इस संदर्भ जिला पत्रकार एसोसिएशन के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भगत उर्फ मंटू भगत ने बताया कि जिला पत्रकार संघ के सदस्य व दैनिक समाचार अखबार के ब्यूरो चीफ ज्योतिष कुमार झा मदनपुर निवासी को एक अगस्त को फोन पर जान मारने की धमकी दी गयी थी। इसको लेकर मदनपुर थाना में आवेदन दिया गया। मदनपुर पुलिस आवेदन लेकर आरोपी के घर जाँच के लिए पहुँची, जहाँ आरोपी के परिजनों ने पुलिस के हाथ से आवेदन लेकर फाड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने दोबारा थाना बुलाकर फिर आवेदन लिखवाया, जो थाने के सीसीटीवी में भी रिकॉड होगा। इसके बावजूद मदनपुर पुलिस ने महज धारा-107 के तहत कार्रवाई कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर लिया। जबकि इतने बड़े जघन्य मामले में प्राथमिकी दर्ज होना लाजमी है। गौरतलब हो की पुर्व में भी रानीगंज के एक पत्रकार बलराम विश्वास को भी जान मारने की धमकी मिली थी। बीते वर्ष 18 अगस्त को रानीगंज के ही पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आये दिन ऐसी घटनाएँ होती रहती है और इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में पत्रकार संघ ने इन मुद्दों को लेकर शनिवार यानी समाहरणालय परिसर स्थित धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना देंगे।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भगत,वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार लालू,रवि भगत,रंजीत कुमार, मनीष कुमार व ज्योतिष कुमार झा समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।